दुर्वास का राजा गणेश मंडल में बही भक्ति की बयार।
दुर्वास का राजा गणेश मंडल में बही भक्ति की बयार।
---------------------------------
पालघर-नालासोपारा,गणेशभक्ति के सागर में सर्वत्र लोग डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं, सम्पूर्ण महाराष्ट्र गणेशउत्सव मे आस्था पूर्वक लगा हुआ है, इस मंगलमय वातावरण में नालासोपारा पूर्व स्थित दुर्वास सोसायटी में भी "दुर्वास का राजा गणेश मंडल" द्वारा 11 दिवसीय गणेशउत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ प्रतिदिन उपस्थित हो रही थी।जिसमें हर समाज का आम से ख़ास व्यक्ति पहुँच कर दर्शन लाभ लेकर कृतार्थ हो रहा है। दुर्वास सोसायटी में दर्शन करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह,भाजपा नेता भानू सिंह,अवधेश, मिथिलेश, धीरेंद्र, वीरेंद्र, अरुण, अजय, के. आर. सिंह, पिंटू सिंह, राधेश्याम सिंह,मुन्ना शुक्ला, संजू श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह रानू सिंह, जयनाथ सिंह एवं समस्त योग ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित होकर दर्शनलाभ प्राप्त किये।गणेश मंडल में सभी अतिथियों का गणेश भगवान की छवि और अंगवस्त्र भेंट करके सत्कार किया गया।दुर्वास सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारी अजय उपाध्याय,अजय सिंह ठाकुर,पिंटू सिंह,राजेश शुक्ला और संजीव श्रीवास्तव आदि ने गणेश भक्तों के लिए अल्पाहार, स्मृति चिन्ह स्वरूप गणेश प्रतिमा और अंगवस्त्र की सुंदर व्यवस्था की गई है।
प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 11 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है।इस गणेश उत्सव के प्रमुख आयोजक अजय सिंह ठाकुर संजीव श्रीवास्तव राजेश शुक्ला पिंटू सिंह अरुण उपाध्याय हैं।
गणेश उत्सव मे 5 वें दिन सुन्दर भजन का आयोजन किया गया था जिसमें गायकों ने वादक वृन्दो की जुगलबंदी पर सुमधुर भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। योग ग्रुप के सभी सदस्य रोज योगा करते हैं और हर शनिवार हारमोनियम, ढोल, मंजीरे और साउंड के साथ भजन कीर्तन करते हैं।इस बार दुर्वास सोसायटी में गणेशोत्सव मंडल में भी इसी योगा ग्रुप के कलाकारों द्वारा दुर्वास का राजा में भजन कीर्तन किया गया। उसमें एक धर्मेन्द्र सिंह गायन मंडली भी चलाते है। दुर्वास सोसायटी के गणेश उत्सव मंडल में गणपति बप्पा मोरया.. के जयघोष के बीच आयोजको द्वारा सुरुचिपूर्ण व्यंजनों और सुमधुर भजनों से परिपूर्ण भक्ति की सुखद बयार गणेश भक्तों के आकर्षक एवं अविस्मरणीय बना रहा है।
,
Post a Comment