अमेठी की नहरों में पानी का संचालन पुनः शुरू।
अमेठी की नहरों में पानी का संचालन पुनः शुरू।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी से बड़ी खबर शारदा सहायक खंड 41 के अधिशासी अभियंता मनीष रंजन ने जनपद अमेठी के समस्त किसानों को सूचित करते हुए बताया है कि शारदा बैराज का डिस्चार्ज 1,60,000 क्यूसेक से अधिक हो जाने के कारण नहरों की सुरक्षा दृष्टिगत शारदा बैराज को रेगुलेशन
मैनुअल के अनुसार शारदा सहायक पोषक नहर को 2 सितम्बर 2025 से बंद किया गया था। इस वजह से जनपद अमेठी की नहरों का संचालन भी अस्थायी रूप से बंद रहा। अब आज 9 सितम्बर 2025 से अमेठी की नहरों का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों की सिंचाई हेतु नहरों का समुचित उपयोग करें। साथ ही, यदि किसी प्रकार की सिंचाई से जुड़ी समस्या या मांग हो तो किसान विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-18055-450 पर संपर्क कर सकते हैं।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment