अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अंशुमान सिंह गुड्डू कामाख्या धाम में लिया धरने में शिरकत 11:40 मिनट पर ज्ञापन लेने पहुंचे ईओ,, निखिलेश मिश्रा
अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अंशुमान सिंह गुड्डू कामाख्या धाम में लिया धरने में शिरकत 11:40 मिनट पर ज्ञापन लेने पहुंचे ईओ,, निखिलेश मिश्रा
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर।।
रुदौली अयोध्या से बड़ी खबर छुट्टा जानवरों को पकड कर गौ आश्रय केंद्रों में बंद कराने, अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के कार्यालय के भवन को जमीन मुहैया कराए जाने, सहित आठ सूत्रिय मांग लेकर बैठे बाबा आनंद को भी आमंत्रित किया गया था विदित हो कि डॉ अंशुमान सिंह अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार भी हैं इसलिए पत्रकार वधुओं ने भी समाचार संकलन के लिए भारी संख्या में उपस्थित रहे डॉ अंशुमान सिंह के साथ उनके निजी सचिव रवि शंकर शुक्ला अयोध्या मंडल महासचिव विजय सिंह व उनके संगठन के अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आज के धरना प्रदर्शन के माध्यम से जो मांगे थीं ओ इस प्रकार हैं-
1- छुट्टा जानवरों को पकड कर गौ आश्रय केंद्रों में बंद करवाया जाए गौ आश्रय केंद्रों में पशुओं को उचित ब्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए।
2- ग्राम कसारी में प्रस्तावित गौशाला का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित कराया जाए।
3- ग्राम गणेशपुर में बने गौशाला को अविलंब सुचारू रूप से चलाए जाने की ब्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4- नगर पंचायत माँ कामाख्या में बने दोनों गौशाला केंद्रों को सुचारू रूप से चलाए जाने की ब्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए।
5- नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की ब्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए।
6- पत्रकार उत्पीड़न पर रोक हेतु पत्रकारों के लिए अलग से कानून बनाया जाए।
7- अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन को कार्यालय हेतु जमीन उपलब्ध कराया जाए।
8- छुट्टा जानवरों के द्वारा यदि किसी ब्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो ऐसी स्थिति में मुआवजा सुनिश्चित कराया जाए।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए हुए अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह ने सर्वप्रथम उपस्थित जन समूह का माताओं बहनों सहित पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया तथा आमजन से कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य विंदु छुट्टा जानवरों की समस्या है समस्या है लेकिन इसके जिम्मेदार हम लोग ही हैं क्योंकि हम ही गायों को खरीद कर लाते हैं उनका दूध दुहते हैं और जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो हम उसे बछड़े समेत छुट्टा छोड देता हैं तो छुट्टा जानवर कहाँ तक सरकार पकड़े, उन्होंने सरकार ने पशुओं को छुट्टा छोडने का आदेश नहीं दिया बल्कि गौ वध पर रोक लगाया है इसलिए आप लोग सरकार की मंशा को समझें और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी मंच के माध्यम से कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी छुट्टा जानवरों की संख्या प्रदेश भर में है और आपने गौवध पर रोक लगाया है तो गौ आश्रय केंद्रों में भी पशुओं को उचित ब्यवस्था भी कराइये ये आपकी जिम्मेदारी है उन्होने यह भी कहा कि आगे जो लोग पशुओं को छुट्टा छोडते पकड़े जाएं तो उनपर भी कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित कराया जाए। डॉ अंशुमान सिंह ने अपने उद्बोधन में सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी आडे हाथों लिया उन्होंने कहा कमीशन खोरी के चक्कर में डॉ मरीजों को बाहर से जांचे कराने को तथा दवाएं खरीदने को मजबूर करते हैं हमारे उपमुख्यमंत्री जी बताते हैं स्वस्थ ब्यवस्था उत्तम है क्या यही ब्यवस्था है गरीब मजदूर ब्यक्ति दवाएं बाहर से खरीद रहा है जांचे बाहर से खरीद रहा है। क्या यही आपकी स्वास्थ्य ब्यवस्था है।उपस्थित जन समूह को भारतीय किसान युनियन भानू गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू बाबा व आनंद गिरि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भी बाबा आनंद गिरि ने ही किया, किसान अध्यक्ष राजू बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि हम किसान छुट्टा जानवरों से काफी परेशान है उन्होने भारतीय किसान युनियन के नारों का भी उद्घोष किया जो अधिकारी गुंडा होगा उसकी पीठ पे डंडा होगा तथा जो अधिकारी न्यायी होगा वही हमारा भाई होगा।
बाबा आनंद गिरि ने भी हमारी मागें पूरी करो छुट्टा जानवरों को गौशाला में बंद करो जैसे नारों का उद्घोष करते रहे। कार्यक्रम को सुनील मौर्या आदि ने भी संबोधित किया।
11 बजकर 40 मिनट नगर पंचायत कामाख्या धाम के ईओ निखलेश मिश्रा ज्ञापन लेने प्रदर्शन स्थल पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कारियों में ही कमी निकालना आरंभ कर दिया जहाँ लोगों में बेहद आक्रोश देखा गया उपस्थित जनता ने डॉ अंशुमान सिंह के इसारे पर शांत रहे वर्ना जनता और ईओ महोदय के बीच विवाद स्वाभाविक था। सूत्रों की माने तो नगर पंचायत कार्यालय के अंदर चेयरमैन महोदय बैठे थे, और ईओ महोदय उन्ही के इसारों पर काम करते हैं यह भी सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईओ महोदय हमेशा कडक होकर ही बात करते हैं। प्रदर्शन स्थल पर भी ओ कह रहे थे कि कितने लोग यहाँ पैसे लेकर धरने पर बैठने आए हैं ये भाषा शैली एक सक्षम अधिकारी की तो नहीं है। फिलहाल ईओ साहब ने माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन की ही प्रति को लेकर गए बाकी बोले आप लोग एसडीएम साहब को ही ज्ञापन सौंपिए, जबकि ज्ञापन देने के लिए उपजिलाधिकारी, रुदौली, जिलाधिकारी अयोध्या, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश, को संबोधित चार प्रतियां थीं लेकिन ईओ साहब ने एक प्रति लेकर पल्ला झाड़ लिया।
*ईओ निखलेश मिश्रा द्वारा जब ये कहा गया कि आप लोग एसडीएम साहब को ज्ञापन की बाकी प्रतियां दीजिये तो आयोजक बाबा आनंद गिरि अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह ने उस जिलाधिकारी रुदौली संपर्क स्थापित किया तो 03.30 बजे उपजिलाधिकारी रुदौली विकास धर दुबे मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेतेसाल ज्ञापन के प्रत्येक विंदुओं को ध्यान से पढते हुए दस
उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से उपस्थित मौके पर सभी महिला पुरुष संतुष्ट दिखे पत्रकारों के साथ साथ आम जनता ने उपजिलाधिकारी की सराहना की, कार्यक्रम के अंत में आयोजक बाबा आनंद गिरि ने उपस्थित जनसमूह तथा पत्रकार साथियों का धन्यवाद अदा किया।
जनता ने ही सभासदों और चेयरमैन को वोट देकर पदासीन किया है लेकिन आज जब जनता अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठी तो चेयरमैन सभासदों ने जनता से किनारा कर लिया। किसी ने जनता के दुखदर्द समझने की जहमत नहीं उठाई पूरा दिन बीत गया तो जनता में चेयरमैन के साथ साथ सभासदों के प्रति काफी आक्रोश देखा गया चुनाव के समय आने पर जवाब देने को लोग बोल रहे थे। सच भी है जिस जनता ने आपको पद और प्रतिष्ठा दिया है वही जनता दी हुई पद प्रतिष्ठा छीनने भी जानती है।
Post a Comment