सुजियाँमऊ में राम-रावण युद्ध में 16 कहारों ने उठाया रथ
सुजियाँमऊ में राम-रावण युद्ध में 16 कहारों ने उठाया रथ
बदलापुर(जौनपुर)
बक्शा विकास खण्ड के सुजियांमऊ गांव में गुरुवार की शाम करीब ढाई सौ वर्षों से चली आ रही परम्परा के निवर्हन के तहत 16 कहारों द्वारा उठाये गए रथ से राम-रावण युद्ध को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले के आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीपति उपाध्याय के आवास से निकले रथ के साथ चल रहें लोग जय श्रीराम के उदघोष के साथ मेला स्थल मन्दिर काली माता परिसर पहुँचे जहां दशहरा मेला में हजारों की भीड़ मौजूद रही।राम-रावण रथ के साथ घोड़ो की थाप व ढोल-नगाड़ों के बीच भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मेला स्थल पहुँची तो युद्ध देखने के लिए भीड़ लालायित रही। मेले में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
युद्ध के दौरान रामचरित मानस लंकाकाण्ड का सस्वर पाठ किया गया। मेले में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं.राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रख्यात चिकित्सक आईएमएम अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्र, रामकृष्ण त्रिपाठी, डॉ. मनोज मिश्र, रामेश्वर त्रिपाठी, रामदयाल, रामजी त्रिपाठी, विद्यानंद उपाध्याय, कृष्णानंद उपाध्याय, कमलाकर मिश्र सहित सैकड़ों लोगों ने राम, लक्ष्मण एवं माता सीता का दर्शन किया। मेला आयोजक पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय ने आभार आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेले में पूर्व परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है।
Post a Comment