अमेठी जिला डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला कृषक समूहों को मिला आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण
अमेठी जिला डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला कृषक समूहों को मिला आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण
उद्यान विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत महिला फूड सिक्योरिटी ग्रुप का हुआ सशक्तिकरण
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिला अमेठी, 06 अक्टूबर 2025। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत उद्यान विभाग अमेठी के सौजन्य से सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत महिला फूड सिक्योरिटी ग्रुप/महिला कृषक समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन, ताला में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उद्यान, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभागों के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को किचन गार्डनिंग, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी गतिविधियाँ जैसे अचार, मुरब्बा, जैम, जेली, चिप्स, पापड़ आदि बनाने की विधि एवं उनके विपणन से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
साथ ही, प्रतिभागी महिलाओं को सब्जी मिनीकिट, टूलकिट एवं सहजन, नींबू और अमरूद के पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने स्तर पर पोषण वाटिका एवं आय-वर्धन की दिशा में कदम बढ़ा सकें। महिलाओं को मृदा परीक्षण एवं बहु-विभागीय योजनाओं के समन्वित उपयोग से आय में वृद्धि के लिए भी प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को कृषि, उद्यान एवं प्रसंस्करण गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
अयोध्या मंडल से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment