Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भागवत कथा में जुटे श्रद्धालु संजीव वर्णन सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर।

 भागवत कथा में जुटे श्रद्धालु संजीव वर्णन सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर।






श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर।।




जिला प्रतापगढ़  विकास खंड मानधाता के सराय देवराय में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचक मधुर दास जी महराज ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह का बड़ा ही सजीव वर्णन किया।जिसे सुनकर सभी श्रोता भावविभोर हो गये। उन्होंने आगे कहा कि काम,क्रोध और लोभ समाप्त नहीं करना चाहिए, उसे अपने बस में रखना चाहिए। वंश वृद्धि, परिवार पर अनुशासन, और परिवार चलाने के लिए तीनों की जरूरत होती है। ज्ञान, भक्ति और वैराग्य से असीम श्रद्धा होनी चाहिए।


इसके पहले सभी यजमानों इंद्रा कांत द्विवेदी, शिवाकांत,निशाकंत, राधेश्याम, कमलाकांत आदि सपत्नीक भागवत भगवान की आरती उतारी।


इस अवसर पर रमेश चंद्र मिश्र, हैसिला प्रसाद ओझा,प्रमोद कुमार पांडेय,राम अभिलाष मिश्रा, शम्भू नाथ मिश्र, लालजी पांडेय,कमला कांत तिवारी,राज कुमार शुक्ला,समर बहादुर सिंह,बबऊ सिंह,कमल सिंह,उदयराज द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी, तीर्थ राज, सुरेंद्र दुवे,गिरीश मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र , कृष्ण कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।।

अद्वैत दशरथ तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं