Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

महिला प्रधान ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

 महिला प्रधान ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप




धनपतगंज।"मैं  मायके में हूँ, मेरे पति मुझसे करते है मारपीट*यह किसी फिल्म का डायलॉग नही है बल्कि बिकास खण्ड के इटवा मलनापुर ग्राम प्रधान पुष्पा का अपने पति राम बदल के प्रधान को गांव के ही एक ब्यक्ति के ऊपर लगाए जा रहे आरोप का पलटवार है।

      इटवा मलना पुर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी को गांव के ही पूर्व प्रधान शेर बहादुर सिंह पर प्रधान के पति रामबदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी ग्राम प्रधान पत्नी पुष्पा को गायब करने का गम्भीर आरोप लगाया तो गांव में मामले को लेकर उत्सुकता बढ़ने के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ।मामले को लेकर बढ़ी सरगर्मी को लेकर जब ग्राम प्रधान पुष्पा देवी से बात की गई तो महिला प्रधान पुष्पा देवी ने अपने पति पर गम्भीर आरोप लगाया जिसमे उन्होंने कहा कि उनके पति अक्सर उनके साथ मारपीट करते है जिसके चलते वे मायके में रह रही है।हालांकि मामले की सच्चाई को लेकर प्रशासन व पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं