बड़े ही धूमधाम से श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन किया और लगाए जयकारे
बड़े ही धूमधाम से श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन किया और लगाए जयकारे
अयोध्या मंडल से आज की बड़ी खबर — हनुमान भक्तों की भारी भीड़ ने आज बुधवार को अयोध्या धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा पेश किया। पावन सरयू तट पर स्नान और हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।बुधवार की सुबह से ही अयोध्या की गलियां भक्तिमय माहौल में डूबी रहीं। भारी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। पावन स्नान के बाद भक्त पैदल यात्रा करते हुए पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचे।दर्शन के दौरान मंदिर प्रांगण में जय श्री राम और जय हनुमान के गगनभेदी जयकारों से पूरा अयोध्या नगरी गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संभालता नजर आया।पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थ.इसी दौरान अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन में जगतगुरु राम अनुजाचार्य श्रीधराचार्य महाराज जी की उपस्थिति में 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की।अयोध्या में हनुमान जी के जयकारों से गूंजता माहौल एक बार फिर साबित करता है कि यह नगरी सिर्फ भक्ति की नहीं, बल्कि आस्था और ऊर्जा की राजधानी है।
अयोध्या मंडल से श्री न्यूज़ 24 के लिए — ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट, शुकुल बाजार अमेठी।

Post a Comment