Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर दोनों के विरुद्ध थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर दोनों के विरुद्ध थाने में दर्ज हुआ मुकदमा



लंभुआ तहसीलदार के पेशकार व कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा भूमि के फर्जीवाड़े को डीएम ने लिया संज्ञान, किया निलंबित,मचा हड़कंप।


सुलतानपुर, ।तहसील लंभुआ अन्तर्गत तहसीलदार के पेशकार द्वारा भूमि के श्रेणी परिवर्तन के फर्जीवाड़े का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष  द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। एसडीएम के आदेश पर उनके रीडर द्वारा आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर व पेशकार के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कड़ी कार्यवाही करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लंभुआ की रिपोर्ट के आधार पर पेशकार शरद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उक्त पेशकार द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर की मदद से फर्जीवाड़ा करते हुए अपने गॉव बभनगवॉ की बंजर व नवीन परती भूमि के दो भूखण्डों के श्रेणी परिवर्तन के लिये एसडीएम की अदालत में वाद दायर किया था। उक्त मुकदमें में तहसीलदार व उनके परिजन वादी थे। मुकदमा दायर करने के बाद पत्रावली गायब कर दी गयी। तत्समय में फाइल नहीं मिलने व किसी पक्ष के उपस्थित न होने पर वाद को निस्तारित कर दिया गया। उक्त फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कड़ी कार्यवाही की गयी।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं