लगभग चार साल से टूटी पड़ी नाली बनी परेशानी का सबब, कागजों में चल रहा विकास कार्य, क्षेत्र की जनता बेहाल
लगभग चार साल से टूटी पड़ी नाली बनी परेशानी का सबब, कागजों में चल रहा विकास कार्य, क्षेत्र की जनता बेहाल
सेक्रेटरी मनोज कुमार पांडे के मिली भगत से प्रधान का हौसला बुलंद दूबेपुर ब्लॉक के हसनपुर गांव में
पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दूबेपुर ब्लॉक का लिया संज्ञान,भ्रष्टाचारी सचिव पर गिर सकती है गाज
सुल्तानपुर । जिले मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दूबेपुर ब्लॉक के हसनपुर ग्राम सभा में खडंजा हो या नाली या रिबोर ग्राम सभा में जितना नलकूप नहीं है उससे ज्यादा रिबोर दिखाया गया है, अधिकारियों को कानो कान नहीं है खबर जबकि लगभग 8 महीने से हसनपुर गांव की ब्लॉक से लेकर जिले तक शिकायत चल रही है लेकिन ग्राम प्रधान काम में सुधार लाने के लिए अभी तक नहीं सोच पा रहे कुछ ग्रामीणों का कहना है जब से प्रधान हुए हैं तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
जिले के विकासखंड दूबेपुर अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर की जर्जर पड़ी नाली बीते चार वर्षों से जनता के लिए मुसीबत बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी। हालत यह है कि प्राथमिक विद्यालय हसनपुर में पढ़ने वाले सैकड़ों मासूम बच्चे उसी रास्ते से रोज़ाना गुजरते हैं, जहां टूटी नाली का गंदा पानी और फैला कचरा खुलेआम दुर्घटनाओं को न्योता देता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या की कई बार शिकायत ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार पाण्डेय से की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत सचिव तो फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझते। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने आज तक अपने ग्राम विकास अधिकारी का चेहरा तक नहीं देखा।
लाखों रुपये की लागत से बना पंचायत भवन भी सिर्फ एक शोपीस बनकर रह गया है, जहां पंचायत सचिव शायद ही कभी बैठते हों। ग्राम प्रधान की ओर से भी सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, जबकि जमीनी स्तर पर विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। नाली न बनने से इसके बाद के घरों में बरसात के दिनों में घर के अंदर भर जाता है
सबसे चिंताजनक बात यह है कि नाली से निकाला गया कचरा सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है, जिससे राहगीरों और खासकर स्कूली बच्चों को फिसलकर चोट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करे, अन्यथा वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
पंचायती राज मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर ने दूरभाष पर बताया की अगली बार दूबेपुर ब्लॉक पर ही होगी बैठक और भ्रष्टाचारी सचिव हो या जेई, वीडिओ हो या कोई और किसी को नही बक्शा जाएगा, उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार आ रही, ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव या जिम्मेदार को दो टूक जबाब समय है सुधर जाओ नही । तो ऐसी कार्रवाई सुनिश्चित होगी जो मिसाल बन जाएगी।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment