अयोध्या मंडल को योगी सरकार की बड़ी सौगात अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार
अयोध्या मंडल को योगी सरकार की बड़ी सौगात अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार
अयोध्या। मंडल से बड़ी खबर
योगी सरकार की एक और सौगात,अयोध्या में भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार।
9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग (APL) का पहला सीजन खेला जाएगा।
T-20 फॉर्मेट – टूर्नामेंट T20 शैली में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की देखरेख में होगा।
8 टीमों की भागीदारी – सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा नामक टीमों के बीच मुकाबले।
संस्कृति और विरासत का प्रतीक – टीमों के नाम यूपी की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं।
खिलाड़ियों का चयन – UPCA के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया
हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 11 अयोध्या मंडल से और 5 अतिथि खिलाड़ी होंगे।
प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले जाएंगे, सभी कलर ड्रेस और सफेद गेंद से।
इनामी राशि – विजेता टीम को 11 लाख रुपये और उपविजेता को साढ़े 5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

Post a Comment