Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिलाधिकारी ने बाहापुर के प्राथमिक विद्यालय और गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने बाहापुर के प्राथमिक विद्यालय और गो आश्रय स्थल  का किया निरीक्षण।



विद्यालय    में  शिक्षा व्यवस्था एवं गौशाला में गोवंशों की  देखभाल व अन्य   व्यवस्थाओं  का लिया जायजा।




श्री न्यूज़ 24 से  अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख  शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला  की  बड़ी  खबर।





जिलाअमेठी जिलाधिकारी संजय   चौहान    ने आज बाहापुर स्थित   प्राथमिक विद्यालय    तथा       गो आश्रय स्थल का  स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा    लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बाहापुर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पाठ्य पुस्तकों की पाठन सामग्री पढ़वाई तथा उनसे मध्यान्ह भोजन, कॉपी-किताब, ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बच्चों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ शिक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालय में शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। विद्यालय निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी गो आश्रय स्थल बाहापुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंशों के संरक्षण, आहार, चिकित्सा और साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने केयरटेकर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी गोवंशों को नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में भूसा, पशु आहार और हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने गौशाला में भूसे, पानी और हरे चारे की उपलब्धता की भी गहनता से समीक्षा की तथा बीमार गोवंशों की पशु चिकित्साधिकारी द्वारा नियमित देखरेख और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, चारा/भूसा रजिस्टर तथा केयरटेकर भुगतान अभिलेखों का भी अवलोकन किया और सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि कमजोर और बीमार गोवंशों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा गौशाला परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को और बेहतर बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में तिरपाल, काऊ कोट तथा बिछावन के लिए पराली आदि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा, जिससे गौशालाओं में गोवंशों को ठंड से बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं