नीति आयोग के निदेशक द्वारा अमेठी के आकांक्षात्मक विकासखंड बाजार शुकुल का किया गया भ्रमण एवं समीक्षा बैठक।
नीति आयोग के निदेशक द्वारा अमेठी के आकांक्षात्मक विकासखंड बाजार शुकुल का किया गया भ्रमण एवं समीक्षा बैठक।
विभागवार सूचकांकों की गहन समीक्षा, कम प्रगति वाले बिंदुओं में सुधार हेतु निर्देश।
निदेशक नीति आयोग के साथ मुख्य विकास अधिकारी अमेठी भी रहे उपस्थित, विभिन्न योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी के शुकुल बाजार से बड़ी खबरआज दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को मोहम्मद जुबै़र अली हाशिम, आई० ए०एस०, निदेशक, नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जनपद अमेठी के आकांक्षात्मक विकासखंड शुकुल बाज़ार का व्यापक भ्रमण एवं समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह, नीति आयोग के निदेशक के साथ उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विकासखंड सभागार शुकुल बाज़ार में विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जल निगम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपद एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आकांक्षात्मक विकासखंड के सूचकांकों पर विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई तथा कम प्रगति वाले बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर उनके सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए। निदेशक द्वारा सभी विभागों से उनकी समस्याओं, अवरोधों तथा समाधान संबंधी आवश्यक बिंदुओं की जानकारी भी प्राप्त की गई तथा आश्वस्त किया गया कि इन विषयों को भारत सरकार व राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विकास विभाग की समीक्षा में आकांक्षात्मक विकासखंड के प्राथमिकता वाले सूचकांक—सड़क निर्माण, सामुदायिक अवसंरचना, जनकल्याणकारी सेवाओं की पहुँच तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। कृषि विभाग से फसल विविधीकरण, नवीन कृषि तकनीक, जल संरक्षण आधारित खेती तथा उर्वरक उपलब्धता की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, गंभीर बीमारियों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित प्रगति प्रस्तुत की गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषण उन्मूलन, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी सेवाओं, गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई। जल निगम द्वारा ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं की स्थिति तथा घर-घर नल कनेक्शन के क्रियान्वयन की विस्तृत प्रगति साझा की गई। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक उपस्थिति, विद्यालय इंडेक्स, सीखने-समझने के स्तर, लैब और पुस्तकालय व्यवस्था की अद्यतन स्थिति बताई गई। समीक्षा बैठक के पश्चात निदेशक नीति आयोग एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत हुसैनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं शिशुओं के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया। निदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध पोषण सामग्री, वजन-नाप की व्यवस्था, पंजीकरण अभिलेख तथा सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। इसके उपरांत कंपोजिट विद्यालय हुसैनपुर का निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, गतिविधियों, उपस्थिति तथा अन्य शैक्षिक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता व्यवस्था, पौधारोपण तथा हरित क्षेत्र के संरक्षण की निदेशक द्वारा विशेष सराहना की गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत दारानगर में संचालित ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा परियोजना की प्रगति, जलापूर्ति की स्थिति, तकनीकी व्यवस्था, जल गुणवत्ता परीक्षण तथा घर-घर कनेक्शन की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात आरोग्यं मंदिर दारानगर का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, औषधि वितरण, पंजीकरण, मातृ-शिशु सेवाओं तथा लाभार्थियों की संख्या के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त की गई। अधिकारियों ने पात्र परिवारों एवं लाभार्थियों की सूची तथा योजनाओं से उनके आच्छादन की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि पात्र परिवारों को शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाए तथा कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहने पाए। पूरे भ्रमण के दौरान निदेशक ने विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आकांक्षात्मक विकासखंड के सूचकांकों में तेजी से सुधार लाया जाए, विभागीय समन्वय को सुदृढ़ किया जाए, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से पात्रों तक पहुंचाया जाए तथा स्थलीय निरीक्षण, निगरानी एवं समाधान-केंद्रित कार्यशैली को प्राथमिकता प्रदान की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment