"ग्लोबल रिदम” थीम के साथ धूमधाम से मना "मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा का वार्षिकोत्सव
"ग्लोबल रिदम” थीम के साथ धूमधाम से मना "मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा का वार्षिकोत्सव
शशांक त्यागी
गाजियाबाद। मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा के भव्य वार्षिक समारोह 27 दिसंबर 2025 को हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग, सांसद, गाजियाबाद,और सम्मानित अतिथि प्रतिभा शर्मा पार्षद वसुन्धरा और मिसेज़ एना त्यागी, मिसेज़ वर्ल्ड इंटरनेशनल (चतुर्थ रनर-अप) उपस्थित रही। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का विषय “ग्लोबल रिदम” था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न देशों के नृत्य प्रस्तुत किए और पारंपरिक वेशभूषा पहनी।
ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को समर्पित एक विशेष नृत्य प्रस्तुति शिक्षकों द्वारा दी गई। बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति अपने प्यार को भी एक भावपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से दिखाया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रबंधक बी.के. त्यागी, आदेश त्यागी, डायरेक्टर अभय त्यागी, और प्रधानाचार्य गौरी गुप्ता ने मुख्य अतिथियों अतुल गर्ग संसद गाजियाबाद, प्रतिभा शर्मा पार्षद वसुन्धरा, एना त्यागी, दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता देवेन्द्र राय, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता मनीष त्यागी, कुलदीप त्यागी, प्रवीण त्यागी व राजपाल सिंह का स्वागत किया और दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गौरी गुप्ता, प्रधानाचार्य, मदर्स प्राइड अकेडमी, वसुंधरा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मदर्स प्राइड अकेडमी वसुंधरा परिवार के माता-पिता, शिक्षकों, कर्मचारियों, और बच्चों के प्रयासों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी इसके लिए सभी का विशेष धन्यवाद और आभार।

Post a Comment