हृदय रोग से पीड़ित आशा संगिनी से कराई बीएलओ ड्यूटी!
हृदय रोग से पीड़ित आशा संगिनी से कराई बीएलओ ड्यूटी!
अधीक्षक के भ्रष्टाचार का विरोध करना पड़ा महंगा, प्रताड़ना का आरोप
जुलाई से केजीएमसी लखनऊ में चल रहा इलाज
सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक में तैनात एक आशा संगिनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदैया के अधीक्षक पर प्रताड़ना और अवकाश न देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आशा संगिनी राजमती सिंह, निवासी बभनगवा (कोतवाली देहात), ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि वह जुलाई माह से हृदय रोग से पीड़ित हैं और केजीएमसी लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है।
राजमती सिंह ने बताया कि सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उन्होंने पहले सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में दिखाया, जहाँ डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट, ईसीजी और 2D इको कराने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया। उन्होंने अपनी बीमारी से संबंधित सभी जांच रिपोर्टें अधीक्षक और एसडीएम को दिखाकर अवकाश मांगने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अधीक्षक द्वारा साफ कह दिया गया कि “चाहे कुछ भी हो, छुट्टी नहीं मिलेगी।”
आशा संगिनी का कहना है कि उनके पुत्र कुलदीप सिंह का तिलक 25 नवंबर तथा विवाह 29 नवंबर को था। बीमारी और पारिवारिक कार्यक्रम के कारण उन्होंने बीएलओ ड्यूटी से असमर्थता जताई थी, लेकिन फिर भी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई।
उनका आरोप है कि एमओआईसी से लेकर एसडीएम तक सभी अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि “काम ठीक नहीं कर रही हो।”
राजमती सिंह के अनुसार, इसी दौरान उन्हें अधीक्षक द्वारा 23 और 27 नवंबर को नोटिस भेजा गया। इतना ही नहीं, सीएमओ कार्यालय की ओर से भी एक पत्र जारी हुआ, जिसमें उन पर बीडीओ से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया तथा सेवा समाप्ति का संकेत दिया गया। आशा ने इसे मानसिक प्रताड़ना बताया है।
“भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का बदला” - आशा संगिनी
राजमती सिंह का कहना है कि अधीक्षक द्वारा पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों का विरोध करने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्या और पुत्र के विवाह के बावजूद उन्होंने बीएलओ का एसआईआर सर्वे, आइडेंटिफिकेशन, रिपोर्टिंग कार्य 100% पूरा कर लिया है।
अब उन्होंने जिलाधिकारी से अधीक्षक के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
वही सीएचसी अधीक्षक आर.पी. सिंह ने आशा संगिनी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से संपर्क नहीं हो सका है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment