प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया है। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के साथ-साथ सामान्य यातायात पर भी प्रतिबंध रहेगा।
किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
मलिहाबाद चौराहा और मुंजासा तिराहा से बाजनगर किसानपथ व छंदोड्या की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
इन मार्गों से आने वाले वाहन जीरो प्वाइंट मोहान रोड के रास्ते भेजे जाएंगे।
बाजनगर किसानपथ अंडरपास से छंदोड्या बाईपास तिराहा की ओर भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
कसमंडी (हमसफर लॉन) अंडरपास, अंधे की चौकी तिराहा, छंदोड्या बाईपास तिराहा, भिठौली तिराहा, तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा और कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात रोका जाएगा।
इसके अलावा नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा, दुबग्गा तिराहा और नहरपुल तिराहा से भी कार्यक्रम स्थल या निर्धारित मार्गों की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक रास्ते तय
यात्रियों की सुविधा के लिए किसानपथ, दुबग्गा तिराहा, रूमीगेट, बालागंज, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सैरपुर और बख्शी तालाब समेत कई वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
भारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड और बाराबंकी की ओर से आने वाले बाहरी जिलों के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे वाहन फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
आपात सेवाओं को छूट
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से भी निकाला जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment