छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मनाया गया विजय दिवस
छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मनाया गया विजय दिवस
भिलाई छत्तीसगढ़
विजय दिवस के पावन अवसर पर शिवा सिंह (समाजसेवी और उद्योगपति)बदलापुर जौनपुर और छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वाराबाइक रैली की सुरुवात शाहिद कौशल यादव स्मारक हुड़को से सिविक सेंटर सेक्टर 6 शाहिद स्मारक तक भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ वहीं आप को बता दें कि विजय दिवस पर हम उन वीर सैनिकों को याद करते हैं जिनके साहस और बलिदान ने 1971 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनके दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा ने हमारे राष्ट्र की रक्षा की और हमारे इतिहास में गौरव का एक पल अंकित किया। यह दिन उनके बेमिसाल साहस की याद दिलाता है। उनकी वीरता देश की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस मौके पर शिवा सिंह ( प्रमुख सलाहकार) छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और पुलिस अधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस और पूरे भिलाई के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment