50 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद को दिया गया कंबल
50 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद को दिया गया कंबल
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के दड़वा गांव के प्रधान पति अजय सिंह द्वारा अपने पिता की 50 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कुंवर वीरेंद्र सिंह द्वारा सर्वप्रथम स्वर्गीय पारसनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं कार्यक्रम की शुरुआत हुई कंबल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वस्त्र का दान बेहद ही पुनीत कार्य होता है। ठंड के मौसम में जरूरतमंद को राहत मिलेगी और दान करने वाले को पुण्य की प्राप्ति होगी यह एक धार्मिक और सामाजिक सेवा है। जो जरूरतमंदों को सहारा देती है। वही लगातार अजय सिंह द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर 50 वर्ष से लगातार यह नेक कार्य किया जाता है जिसकी उन्होंने सराहना की। इस मौके पर मोनू शुक्ला, संजय सिंह, कृष्ण सिंह, प्रमोद नारायण शुक्ला, अनिल कुमार पाण्डेय, आदित्य प्रताप सिंह, बेचन सिंह प्रधान, धर्मेंद्र सिंह राज ग्रुप व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment