Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय व रालोद प्रदेश महासचिव आरपी सिंह चौहान के द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन!

पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय व रालोद प्रदेश महासचिव आरपी सिंह चौहान के द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन!




श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज 

विनय शुक्ला 

कमलापुर/सीतापुर।

नव वर्ष व मकर संक्रांति पर लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार पुरातन छात्रों द्वारा समरसता खिचड़ी भोज कार्यक्रम रविवार को किया गया खिचड़ी भोज कार्यक्रम के आयोजक पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय व रालोद प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान द्वारा कमलापुर कोठी ढाबा पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का आर पी सिंह चौहान के द्वारा अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया।


इस अवसर पर आर पी सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खिचड़ी भोज कार्यक्रम पुरानी यादों को ताजा करने के लिए एक दूसरे से मेल मुलाकात करने के लिए तथा छात्र  जीवन की उन स्मृतियों को ताज़ा करने के लिए किया गया है जब छात्रावास में रहते हुए जाति धर्म दल से ऊपर उठकर सच को सच कहना और गलत का विरोध करना हर छात्र का नैतिक दायित्व होता था और जिसे वह निभाता भी था पुराने साथियों से मिलकर नई प्रेरणा और साहस का संचार हुआ है यह दिन हम अपनी स्मृतियों में ताज़ा रखेंगे।इस अवसर पर सीतापुर एम एल सी पवन सिंह चौहान,सिधौली विधायक मनीष रावत,पूर्व एम एल सी राकेश सिंह, पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता,पूर्व विश्वविद्यालय महामंत्री वीरू सिंह,पवन उपाध्याय,कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी,जगदीश सिंह विशाल,प्रद्युम्न वर्मा,राकेश चौधरी,नितिन वर्मा,राकेश चौधरी,अंकित त्रिवेदी,एडवोकेट अमरेश पाल सिंह गुड्डू,शरद पांडे विजय शुक्ला,सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकाऊ सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं