रामनगर, हल्द्वानी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल
रामनगर, हल्द्वानी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल
श्री न्यूज/24 अदिति
सुरेंद्र सैनी रामनगर संवाददाता
रामनगर,हल्द्वानी मार्ग पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, ग्राम गैबुआ के समीप बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कनोरी, बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर निवासी राकेश, सचिन और सनी एक ही बाइक पर सवार होकर रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गैबुआ गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने मानवीयता दिखाते हुए घायलों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन और सनी की हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment