Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ऑफिस में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर आस्था कुमारी की मौत मामले में बड़ा अपडेट



ऑफिस में संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर आस्था कुमारी की मौत मामले में बड़ा अपडेट


प्रयागराज के थाना कर्नलगंज क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर अब अहम अपडेट सामने आया है। एजी ऑफिस में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत आस्था कुमारी (उम्र लगभग 22–23 वर्ष) की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


घटना का अपडेटेड विवरण

यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे हुआ। आस्था अपनी स्कूटी से जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह सेना के ट्रक के बाईं ओर से निकलने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई।

आस्था सड़क पर गिर पड़ीं और दुर्भाग्यवश ट्रक के अगले पहिए के नीचे आ गईं। ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे आस्था का सिर पूरी तरह कुचल गया। बताया जा रहा है कि वह करीब 15 मिनट तक मौके पर तड़पती रहीं, इसके बाद उनकी मौत हो गई।


परिवार का बयान

मृतका के सगे चाचा अजय ने हादसे के लिए सेना ट्रक चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ट्रक चालक ने सावधानी नहीं बरती।


प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूटी ट्रक के बाईं साइड से निकल रही थी, तभी अचानक जानवर सामने आने से संतुलन बिगड़ गया और यह भीषण हादसा हो गया।


घटना के बाद की स्थिति

हादसे के बाद सेना ट्रक संचालक और संबंधित विभाग के अधिकारी थाना कर्नलगंज पहुंचे,

मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा

शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैl


 परिवार की स्थिति

आस्था के पिता शिवचरण मार्बल लगाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को महज एक महीने पहले ही एजी ऑफिस में संविदा पर नौकरी मिली थी और वह साथ-साथ LLB की पढ़ाई भी कर रही थी।


यह हादसा एक बार फिर बताता है कि भारी वाहनों की लापरवाही और ट्रैफिक अव्यवस्था किस तरह युवाओं की जिंदगी छीन रही है। एक पढ़ी-लिखी, मेहनती बेटी का इस तरह जाना प्रशासन और सिस्टम के लिए गंभीर सवाल छोड़ जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं