अंतरिम राहत के बाद यश दयाल ने साझा किया अपना पक्ष, क्रिकेट में वापसी की तैयारी पर फोकस
अंतरिम राहत के बाद यश दयाल ने साझा किया अपना पक्ष, क्रिकेट में वापसी की तैयारी पर फोकस
शशांक त्यागी
दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर यश दयाल को अपने मामले में अंतरिम राहत मिलने के बाद एक अहम राहत मिली है। बीते सात महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे यश दयाल ने इस फैसले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखते हुए कहा कि यह समय उनके और उनके परिवार के लिए मानसिक, शारीरिक और पेशेवर रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
यश दयाल ने कहा कि वह पिछले सात महीनों से घर पर बैठे थे और इस पूरे दौर में उनके माता-पिता को भी लगातार मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता एक भी रात चैन से नहीं सो पाए। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है। अंतरिम राहत मिलना मेरे करियर, मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए एक बड़ा सहारा है।”
उन्होंने बताया कि इस अवधि में उन्हें भारत-इंग्लैंड दौरा, इंडिया-A टूर और घरेलू क्रिकेट जैसे महत्वपूर्ण अवसर गंवाने पड़े, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ पेशेवर रूप से भी पीछे हटना पड़ा।
यश ने कहा कि इस पूरे समय का असर उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी पड़ा।
अपने बयान में यश दयाल ने परिवार की भूमिका का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मेरे लिए बहुत कुछ झेला। वह भागते समय दो बार घायल हुए, एक बार बाइक दुर्घटना भी हुई। लेकिन इतने सब के बावजूद मैं कभी इस स्थिति से भागा नहीं। आज भी मैं मजबूती से खड़ा हूं।”
यश दयाल ने यह भी स्पष्ट किया कि कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी और अनुशासन से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपना जिम, ट्रेनिंग और क्रिकेट अभ्यास कभी नहीं छोड़ा। मेरा ध्यान लगातार अपने लक्ष्य पर रहा। मेरा विश्वास था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मैं लगातार अपने लक्ष्य के लिए काम करता रहा।”
न्याय प्रक्रिया को लेकर यश दयाल ने कहा कि उन्हें पहले से भरोसा था कि इसमें समय लगेगा, लेकिन अंततः उनकी बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि देर होगी, लेकिन समय के साथ सब ठीक होगा। मुझे खुद पर भरोसा है और इस देश के कानून पर पूरा विश्वास है कि मेरी बात सुनी जाएगी।”
अपने बयान के अंत में उन्होंने भारत की न्याय व्यवस्था के प्रति सम्मान जताते हुए कहा,
“मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे भारत के कानून पर पूरा भरोसा है।”
क्रिकेट के संदर्भ में, यश दयाल घरेलू क्रिकेट और IPL में अपने प्रदर्शन के जरिए पहचान बना चुके हैं। वह पिछले IPL सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी टीम का हिस्सा रहे थे और अहम मौकों पर टीम के लिए जिम्मेदारी निभाते नजर आए।
अंतरिम राहत मिलने के बाद यश दयाल अब पूरी तरह क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और IPL में वापसी की तैयारियों में जुटे हैं। आने वाले समय में उनके मैदान पर लौटने को लेकर क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हुई हैं।

Post a Comment