श्री राम कथा के पूर्व निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
श्री राम कथा के पूर्व निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के भटपुरा स्थित बाबा परमहंस विद्यालय पर गुरुवार अखिल विश्व कल्याणार्थ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व नौ दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का आयोजन हुआ कथा से पहले भव्य कलश यात्रा रथ,गाजे,बाजे, झांकी के साथ धूम धाम से निकाली गई। यात्रा में रथ पर सवार राम लक्ष्मण,सीता व हनुमान जी की सुन्दर झांकी निकाली गई।
अतिथि पूर्व प्रमुख अभय राज यादव, शैलेन्द्र सिंह ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। कथा व्यास स्वामी उमादास जी महाराज ने शंखनाद कर कलश यात्रा को क्षेत्र के सात दिव्य मंदिरों का भ्रमण कराया। 108 कलश सिर पर रखकर महिलाओं,कन्याओं ने भ्रमण कर दर्शन पूजन किया । यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। यज्ञ के मुख्य यज्ञमान रजनी धर्मेद्र सिंह ने पूजन कर यज्ञ कुंड की परिक्रमा किया।मंत्रोचारण कर कलश स्थापित किया गया ।कथा ब्यास उमादास जी कहा सत्संग और संत की कृपा से जीवन को मुक्ति मिलती है। जीवन में तीन चीजें मनुष्यता,सत्संग और संत कृपा सबको बड़ा बनाती है। सद्कर्म मनुष्य को पूर्ण बनाते है और श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाती है मौके पर विनोद सिंह,सूर्य प्रताप सिंह, तिलकधारी यादव शेर बहादुर यादव राजेश यादव,फूलचंद,विशाल सिंह, विकास सिंह,बुलाकी राम सहित लोग रहे।

Post a Comment