डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिलासुल्तानपुर।गैलेक्सी एजुकेशनल एंड वेल्फेयर फाउंडेशन सुल्तानपुर द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कम्पटीशन टेस्ट का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी (सपा) शकील अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही तरक्की का सबसे मजबूत आधार है। बच्चों को पूरे मनोयोग से इल्म हासिल करना चाहिए और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फिरोज़ ख़ान, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ईशान ख़ान, नेता अनवर अंसारी, आकिब उस्मान, सलमान ख़ान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment