Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ट्रांस शारदा क्षेत्र में तेंदुआ बब्बर शेर ने मचा रखा है आतंक

ट्रांस शारदा क्षेत्र में तेंदुआ बब्बर शेर ने मचा रखा है आतंक



हजारा संपूर्णानगर ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम शास्त्री नगर निवासी सिलाई मशीन मिस्त्री बसंत लाल शर्मा कल रात्रि में रोज की तरह संपूर्णानगर की तरफ से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक वृंदावन कॉलोनी संपूर्णानगर पुलिया के पास अचानक से शेर रोड पर आ गया जिससे आने-जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैवही दूसरी तरफ वृन्दावन कालोनी का दिलदार पुत्र, मुस्लिम साइकिल से जा रहा था तो उसको वही वृंदावन पूरी के पास रास्ते में शेर दिखा साइकिल छोड़कर भाग कर अपनी जान बचाई रात्रि में राहगीरों को निकलने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कुछ दिन पूर्व वृंदावन कॉलोनी के एक वृद्ध बुजुर्ग व एक महिला को अपना निवाला बना चुका है इसके अलावा ट्रांस शारदा क्षेत्र के नहरोशा राणाप्रतापनगर में आए दिन नहरोशा राणाप्रतापनगर वाले रास्ते पर दिन छिपते ही बब्बर शेर व तेंदुआ ऐसे घूमते हैं जैसे लगता है की टाइगर सफारी में घूम रहे हो नहरोशा गन्ना सेंटर के पास लगभग 2 महीना से लगातार घूमता है गन्ना सेंटर के पास बकरी व गाय को अपना निवाला बन चुका है वन विभाग के आला अधिकारी नजर नहीं आ रहे हैं आए दिन ऐसी घटनाएं होने से वन विभाग के कानों पर जू नहीं रेंग रहा है वन विभाग संज्ञान ले जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो

अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24

जिला ब्यूरो गणेश सिंह

कोई टिप्पणी नहीं