जिम्मेदारी के साथ दायित्व का करूंगा निर्वहन-- रणजीत
जिम्मेदारी के साथ दायित्व का करूंगा निर्वहन-- रणजीत
बदलापुर। बदलापुर विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर पंचायत सचिव रणजीत सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही ब्लॉक के सभी अधिकारियों कर्मचारी ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करनें वालों में ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी , आकाश सिंह , अजय रजक ,अनूप सिंह , निशा यादव , पूजा सोनी तथा रूही धूरिया आदि लोग मौजूद थे। स्वागत से अभिभूत इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी का निर्वहन आप के सहयोग से ईमानदारी व निष्ठा के साथ करूंगा। शासन तथा प्रशासन की मंशा के मुताबिक पंचायत तथा ग्राम विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्याओं का निस्तारण शत प्रतिशत किया जाएगा। गौरतलब है कि बदलापुर के लोकप्रिय, सहज सरल तथा कर्तव्यनिष्ठ सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके सेवानिवृत्ति के बाद उनका दायित्व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष पंचायत सचिव रणजीत सिंह को सौंपा गया है।

Post a Comment