लगभग 15 लाख की शराब से भरा ट्रक की जानकारी कब सार्वजनिक होगी
लगभग 15 लाख की शराब से भरा ट्रक की जानकारी कब सार्वजनिक होगी
मोहम्मदी खीरी
‘‘अन्धे के हाथ बटेर’’ वाली कहावत गतदिवस सच साबित हो गयी। जब हरियाणा मेड देसी शराब से भरा ट्रक ग्राम असौआ के ग्रामीणो ने पुलिस के हवाले किया। तस्करी कर लायी गयी 15 लाख रूपयो की शराब से भरा ट्रक के पीछे गांव में लगे मोबाइल फोन के टावर को चेक करने आये उसके अधिकारी-कर्मचारी को पुलिस वाला समझकर शराब तस्कर एवं ट्रक चालक फरार हो गये। घण्टो के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणो की सूचना पाने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आयी। लेकिन आज तीसरे दिन भी पुलिस ने ट्रक पकड़े जाने का खुलासा नहीं किया है। चर्चा है कि इस गांव सहित नगर एवं कुछ अन्य गांवो में हर दूसरे-तीसरे दिन हरियाणवी शराब के ट्रक रात के अंधेरे में आते है जिम्मेदारो की इसकी जानकारी भी है।
शुक्रवार एक दिसम्बर की रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असौवा में एक ट्रक मकान के कोने से टकरा कर फस गया र्दुभाग्यवश उसी समय गांव में लगे मोबाइल फोन टावर को चेक करने चैपहिया वाहन से उसके अधिकारी कर्मचारी आ पहुंचे जिनके साथ खाकी वार्दी में सुरक्षा गार्ड भी थे। ट्रक चालक व उसमे सवार लोग ये समझे कि पुलिस आ गयी। इस भय में ट्रक चालक एवं उसमे बैठे लोग ट्रक को छोड़कर फरार हो गये। टावर कर्मियो ने ट्रक फसा देखकर पैदल ही अपने टावर तक गए और चेक कर वापस हो गए। ट्रक काफी देर लगभग ढ़ेड-दो घण्टे लावारिस खड़ा रहा तो गांव वालो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाने के घन्टो बाद आई पुलिस ने ट्रक संख्या एचआर-65आर-4346 को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आयी। ट्रक में गिनती करने पर पता लगा कि उसमें 430 पेटी 19350 पौवे हरियाणवी शराब के भरे थे। जिनकी कीमत 14 लाख 51 हजार दो रूपये बताई गयी। सूत्रो की माने तो पांच-छः दिन पूर्व भी गांव में एक ट्रक रात के अंधेरे में आया था। ग्रामीणो एवं सूत्र की माने तो यहां बराबर ही रात के अंधेरे में हरियाणा नम्बर के ट्रक आते है। सूत्रो ने ये भी बताया कि असौवा में ही नहीं मोहम्मदी नगर सहित बरबर रोड एवं रोडो के देसी शराब के अड्डो पर तस्करी कर लाई जाने वाली हरियाणवी शराब बड़े पैमाने पर आकर बिक रही है। जिम्मेदारो को इस तस्करी की पूरी जानकारी एवं संरक्षण मिला हुआ है। चर्चा है कि इस धन्धे ने पूरे जनपद में मजबूती के साथ अपने पैर जमा लिये है। माल पकड़ा वही जाता है जहां पर जिम्मेदारो से सौदा नहीं पट पाता या किसी अन्जान जिम्मेदार के द्वारा सूचना मिलने पर छापा मार कार्यवाही कर दी जाती है। पहली दिसम्बर को पकड़े गए इस तस्करी की शराब की जानकारी पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं की है क्यो ?
मोहम्मदी खीरी
‘‘अन्धे के हाथ बटेर’’ वाली कहावत गतदिवस सच साबित हो गयी। जब हरियाणा मेड देसी शराब से भरा ट्रक ग्राम असौआ के ग्रामीणो ने पुलिस के हवाले किया। तस्करी कर लायी गयी 15 लाख रूपयो की शराब से भरा ट्रक के पीछे गांव में लगे मोबाइल फोन के टावर को चेक करने आये उसके अधिकारी-कर्मचारी को पुलिस वाला समझकर शराब तस्कर एवं ट्रक चालक फरार हो गये। घण्टो के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणो की सूचना पाने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आयी। लेकिन आज तीसरे दिन भी पुलिस ने ट्रक पकड़े जाने का खुलासा नहीं किया है। चर्चा है कि इस गांव सहित नगर एवं कुछ अन्य गांवो में हर दूसरे-तीसरे दिन हरियाणवी शराब के ट्रक रात के अंधेरे में आते है जिम्मेदारो की इसकी जानकारी भी है।
शुक्रवार एक दिसम्बर की रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असौवा में एक ट्रक मकान के कोने से टकरा कर फस गया र्दुभाग्यवश उसी समय गांव में लगे मोबाइल फोन टावर को चेक करने चैपहिया वाहन से उसके अधिकारी कर्मचारी आ पहुंचे जिनके साथ खाकी वार्दी में सुरक्षा गार्ड भी थे। ट्रक चालक व उसमे सवार लोग ये समझे कि पुलिस आ गयी। इस भय में ट्रक चालक एवं उसमे बैठे लोग ट्रक को छोड़कर फरार हो गये। टावर कर्मियो ने ट्रक फसा देखकर पैदल ही अपने टावर तक गए और चेक कर वापस हो गए। ट्रक काफी देर लगभग ढ़ेड-दो घण्टे लावारिस खड़ा रहा तो गांव वालो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाने के घन्टो बाद आई पुलिस ने ट्रक संख्या एचआर-65आर-4346 को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आयी। ट्रक में गिनती करने पर पता लगा कि उसमें 430 पेटी 19350 पौवे हरियाणवी शराब के भरे थे। जिनकी कीमत 14 लाख 51 हजार दो रूपये बताई गयी। सूत्रो की माने तो पांच-छः दिन पूर्व भी गांव में एक ट्रक रात के अंधेरे में आया था। ग्रामीणो एवं सूत्र की माने तो यहां बराबर ही रात के अंधेरे में हरियाणा नम्बर के ट्रक आते है। सूत्रो ने ये भी बताया कि असौवा में ही नहीं मोहम्मदी नगर सहित बरबर रोड एवं रोडो के देसी शराब के अड्डो पर तस्करी कर लाई जाने वाली हरियाणवी शराब बड़े पैमाने पर आकर बिक रही है। जिम्मेदारो को इस तस्करी की पूरी जानकारी एवं संरक्षण मिला हुआ है। चर्चा है कि इस धन्धे ने पूरे जनपद में मजबूती के साथ अपने पैर जमा लिये है। माल पकड़ा वही जाता है जहां पर जिम्मेदारो से सौदा नहीं पट पाता या किसी अन्जान जिम्मेदार के द्वारा सूचना मिलने पर छापा मार कार्यवाही कर दी जाती है। पहली दिसम्बर को पकड़े गए इस तस्करी की शराब की जानकारी पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं की है क्यो ?
Post a Comment