Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

16 लाख की अवैध शराब का खुलासा


16 लाख की अवैध शराब का खुलासा

थाना- मोहम्मदी, जनपद खीरी

दिनाँक 2/12/2018 को  पुलिस ने 414 पेटीयो में 18623 प्लास्टिक सीसी 200ml की अवैध देसी शराब बरामद की। यह घटना ग्राम असौवा मोड बहद ग्राम असौवा, थाना मोहम्मदी खीरी वफासला से करीब 7 किलोमीटर पूरब की ओर की है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। जो ट्रक न० HR-63 B-4326 द्वारा ग्राम मसौवा ले जाया जा रहा था। और एक शीशी की कीमत ₹75 अंकित है।  पुलिस अभियुक्तों की कृत्य जुर्म धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया है । अपराधी पियूष गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी रामपुर मिश्र ,सौरव राठौर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी मो० पूर्वी लखपेड़ा को जेल भेज दिया गया । और वांछित अपराधी राजीव सिंह ,सचिन गुप्ता, ट्रक मालिक मंदीप कुमार ,वा ट्रक चालक का नाम पता अज्ञात है। इस घटना को अंजाम मोहम्मदी पुलिस टीम ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं