कांग्रेस का मिल प्रशासन के अनैतिक कार्य विधि के खिलाफ धरना प्रदर्शन
कांग्रेस का मिल प्रशासन के अनैतिक कार्य विधि के खिलाफ धरना प्रदर्शन
सोम कटियार
जनपद लखीमपुर खीरी
कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में पूर्व नियोजित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सदर चौराहा गोला गोकरननाथ इंदिरा चौक पर संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय जफर अली नक्वी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के संगठन सचिव जनभागीदारी यात्रा के संयोजक श्री तरुण पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने की कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सभी कार्यकर्ता पूर्व सांसद माननीय जफर अली नक्वी के नेतृत्व में मेन गेट के लिए कूच करते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंचे वहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी गोला जीएम बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला आदि सक्षम अधिकारियों से ज्ञापन सौंपने से पहले वार्ता हुई उपजिलाधिकारी गोला नेअपने स्तर की जो समस्याओं का ज्ञापन है उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया जीएम बजाज मिल ने भी अपनी असमर्थता जताते हुए भुग्तान में देरी के लिए खेद प्रकट किया जिस पर प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी सदस्य जिला पंचायत प्रह्लाद पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज हमारे किसानों का शोषण हुआ गन्ना भुगतान ना हुआ सट्टा नीति में संशोधन न हुआ तो अगले माह की 17 जनवरी को पुनः हम मील का घेराव करेंगे क्योंकि किसान पूरी तरह से खोखला हो चुका है बजाज ग्रुप अपनी एक इकाई से दो दर्जन से ज्यादा इकाई स्थापित कर चुका है फिर किसान का भुगतान क्यों नहीं हमें चीनी का दाम बता करके अल्कोहल कागज की चीजे उत्पादित होती हैं उनको छुपाए रखना एक साजिश है एक कुंटल में 22 लीटर अल्कोहल बनता है जिसकी कीमत बाजार मेंअधिक है फिर भी चीनी चीनी चिल्लाना ठीक नहीं है इस पर मिल प्रशासन को संवेदनशीलता बरतनी होगी भुगतान करना होगा नहीं तो महा धरना प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में करेंगी कार्यक्रम में निघासन से सरदार भुल्लर सरदार सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे श्री सत्य प्रकाश बाजपाई ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा ,नगर अध्यक्ष श्री शैहजेंद्र दीक्षित ,युवा नेता विपुल गुप्ता ,अंकुश पाल वर्मा ,मोहम्मदी से आए ब्लॉक अध्यक्ष श्री सत्य बंधु गौड ,बलराम वरुण, मैगलगंज से चल कर के आए जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार शुक्ला ,जिला महामंत्री श्री रजनीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रघुनंदन राजपासी, जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत गौतम महिला नेता चंद्रप्रभा अवस्थी अमीनगर से श्री अनस खान श्री सगीर खान ,चाचा नवी शेर ,श्री कैप्टन मोनिस अली नक्वी ,रामपाल राज श्री अशोक सक्सेना ,श्री संजीव मिश्रा ,श्री पंडित ज्योति प्रसाद तिवारी ,शोएब अहमद, श्रीपारस प्रसादमिश्रा, श्री राम कुमार वर्मा हसन रजा बरकाती पंकज पटेल युसूफ खान गौरव मिश्रा श्री मोनू सिंह रवि गोस्वामी शहीद सैकड़ों कांग्रेस जन की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
सोम कटियार
जनपद लखीमपुर खीरी
कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में पूर्व नियोजित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सदर चौराहा गोला गोकरननाथ इंदिरा चौक पर संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय जफर अली नक्वी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के संगठन सचिव जनभागीदारी यात्रा के संयोजक श्री तरुण पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने की कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सभी कार्यकर्ता पूर्व सांसद माननीय जफर अली नक्वी के नेतृत्व में मेन गेट के लिए कूच करते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंचे वहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी गोला जीएम बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला आदि सक्षम अधिकारियों से ज्ञापन सौंपने से पहले वार्ता हुई उपजिलाधिकारी गोला नेअपने स्तर की जो समस्याओं का ज्ञापन है उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया जीएम बजाज मिल ने भी अपनी असमर्थता जताते हुए भुग्तान में देरी के लिए खेद प्रकट किया जिस पर प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी सदस्य जिला पंचायत प्रह्लाद पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज हमारे किसानों का शोषण हुआ गन्ना भुगतान ना हुआ सट्टा नीति में संशोधन न हुआ तो अगले माह की 17 जनवरी को पुनः हम मील का घेराव करेंगे क्योंकि किसान पूरी तरह से खोखला हो चुका है बजाज ग्रुप अपनी एक इकाई से दो दर्जन से ज्यादा इकाई स्थापित कर चुका है फिर किसान का भुगतान क्यों नहीं हमें चीनी का दाम बता करके अल्कोहल कागज की चीजे उत्पादित होती हैं उनको छुपाए रखना एक साजिश है एक कुंटल में 22 लीटर अल्कोहल बनता है जिसकी कीमत बाजार मेंअधिक है फिर भी चीनी चीनी चिल्लाना ठीक नहीं है इस पर मिल प्रशासन को संवेदनशीलता बरतनी होगी भुगतान करना होगा नहीं तो महा धरना प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में करेंगी कार्यक्रम में निघासन से सरदार भुल्लर सरदार सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे श्री सत्य प्रकाश बाजपाई ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा ,नगर अध्यक्ष श्री शैहजेंद्र दीक्षित ,युवा नेता विपुल गुप्ता ,अंकुश पाल वर्मा ,मोहम्मदी से आए ब्लॉक अध्यक्ष श्री सत्य बंधु गौड ,बलराम वरुण, मैगलगंज से चल कर के आए जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार शुक्ला ,जिला महामंत्री श्री रजनीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रघुनंदन राजपासी, जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत गौतम महिला नेता चंद्रप्रभा अवस्थी अमीनगर से श्री अनस खान श्री सगीर खान ,चाचा नवी शेर ,श्री कैप्टन मोनिस अली नक्वी ,रामपाल राज श्री अशोक सक्सेना ,श्री संजीव मिश्रा ,श्री पंडित ज्योति प्रसाद तिवारी ,शोएब अहमद, श्रीपारस प्रसादमिश्रा, श्री राम कुमार वर्मा हसन रजा बरकाती पंकज पटेल युसूफ खान गौरव मिश्रा श्री मोनू सिंह रवि गोस्वामी शहीद सैकड़ों कांग्रेस जन की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
Post a Comment