स्वर्गीय नवीन जैन सेठी अंतर विश्वविद्यालय वैजयंती वाद विवाद प्रतियोगिता
स्वर्गीय नवीन जैन सेठी अंतर विश्वविद्यालय वैजयंती वाद विवाद प्रतियोगिता
लखीमपुर खीरी
कल दिनाँक 5/12/2018 को सीतापुर में स्थित आर० एम०पी० कॉलेज द्ववारा सन 2002 से निरन्तर आयोजित होने वाली स्व० नवीन जैन सेठी अन्तर्विश्वविद्यालयीय चल वैजयंती वाद विवाद प्रतियोगिता का 17 वां संस्करण संपन्न हुआ जो कि प्रदेश में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जिसमें कानपुर लखनऊ, रोहिलखंड एवं आगरा विश्वविद्यालय से 15 विश्वविद्यलयों में से 32 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसका विषय था "राष्ट्रहित बनाम राजनीति" । जिसमे शहर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय युवराज दत्त महाविद्यालय की टीम ने श्री विजय प्रताप सिंह असि० प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के निर्देशन में प्रतिभाग किया । महाविद्यालय की टीम लगातार 17 वर्षो से इस प्रतियोगिता में भाग लेती रही है । पहली बार महाविद्यालय के दो छात्र वैभव शुकला एम० ए० व आशुतोष श्रीवास्तव बी० ए० दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रचार्य डॉ० डी० एन० मालपानी ने दोनों छात्रों व विजय प्रताप सिंह को बधाई दी व यह भी कहा कि इन छात्रों ने प्रतियोगिता में सफलता हांसिल कर विश्वविद्यालय का ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
लखीमपुर खीरी
कल दिनाँक 5/12/2018 को सीतापुर में स्थित आर० एम०पी० कॉलेज द्ववारा सन 2002 से निरन्तर आयोजित होने वाली स्व० नवीन जैन सेठी अन्तर्विश्वविद्यालयीय चल वैजयंती वाद विवाद प्रतियोगिता का 17 वां संस्करण संपन्न हुआ जो कि प्रदेश में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जिसमें कानपुर लखनऊ, रोहिलखंड एवं आगरा विश्वविद्यालय से 15 विश्वविद्यलयों में से 32 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसका विषय था "राष्ट्रहित बनाम राजनीति" । जिसमे शहर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय युवराज दत्त महाविद्यालय की टीम ने श्री विजय प्रताप सिंह असि० प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के निर्देशन में प्रतिभाग किया । महाविद्यालय की टीम लगातार 17 वर्षो से इस प्रतियोगिता में भाग लेती रही है । पहली बार महाविद्यालय के दो छात्र वैभव शुकला एम० ए० व आशुतोष श्रीवास्तव बी० ए० दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रचार्य डॉ० डी० एन० मालपानी ने दोनों छात्रों व विजय प्रताप सिंह को बधाई दी व यह भी कहा कि इन छात्रों ने प्रतियोगिता में सफलता हांसिल कर विश्वविद्यालय का ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
Post a Comment