Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हरे भरे पेड़ों का कटान जारी वन विभाग खामोश

हरे भरे पेड़ों का कटान जारी वन विभाग खामोश

मोहम्मदी खीरी 
मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदी सराय और दिलावरपुर में वन विभाग की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों का हो रहा जबरदस्त कटान वन विभाग से पूछने पर बताया गया हरे भरे पेड़ों का परमिट जिले वाले देते हैं तो हम क्या करें गौरतलब है सरकार वृक्षों को लगाने का बड़े स्तर पर काम होता आया है परंतु मोहमदी में लगातार अवैध रूप से परमिट बनवाकर तथा उसकी आड़ में अनेकों पेड़ बगैर परमिट के कटवाने का काम लगातार जारी रहता है आज मोहमदी सराय और दिलावरपुर के समीप पेड़ों का कटान बदस्तूर जारी है इस संबंध में वनरक्षक शिवकुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया इस संबंध में जिले पर बात की जाए जिले के अधिकारी परमिट बनाने का आदेश देते हैं हम लोग कुछ नहीं कर सकते

कोई टिप्पणी नहीं