Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ऑपरेशन अवैध शराब के अंतर्गत मिली बड़ी सफलता

ऑपरेशन अवैध शराब के अंतर्गत मिली बड़ी सफलता

जनपद खीरी

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर अवैध शराब बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल 268 ली0 अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व 22 नफर  अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

विवरण-:

*थाना गोला*
अभियुक्त नन्हेलाल पुत्र स्व0 बदलूराज निवासी बुढवारा थाना गोला जनपद खीरी के कब्जे से 10ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त शियाराम पुत्र रामभजन निवासी करनपुर थाना गोला जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना ईसानगर*
अभियुक्त बच्चू पुत्र बुद्धा निवासी रामलालपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद बरामद किया।

अभियुक्त मनोहन पुत्र बाबू निवासी रामलालपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त पुत्तीलाल पुत्र कौडी निवासी रामलालपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना धौरहरा*
अभियुक्त बुगाडे पासी पुत्र हेमराज पासी निवासी बेलवामोती थाना धौरहरा जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना निघासन*
अभियुक्त गोबरे पुत्र तुलसी निवासी मोहनापुर थाना निघासन जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त बलराम पुत्र मनोहरालाल निवासी बबियाठी थाना निघासन जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त चिन्ताराम पुत्र रामदयाल निवासी त्रिपोलिया थाना निघासन जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना मैलानी*
अभियुक्त डालचन्द्र पुत्र प्रभु निवासी कोरियानी थाना मैलानी जनपद खीरी के कब्जे से 08 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त रवि प्रकाश पुत्र चन्दनलाल निवासी उदयपुर थाना मैलानी जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना तिकोनिया*
अभियुक्त राजू पुत्र मानबहादु निवासी फरेंदा फार्म तिकोनिया जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त बब्लूलाल पुत्र सुन्दर निवासी फरेंदा फार्म तिकोनिया जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना मितौली*
अभियुक्त गुड्डू पुत्र राजेश कुमार निवासी  भीखमपुर मितौली जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना पलिया*
अभियुक्त बद्री पुत्र बैरी निवासी नगला थाना पलिया जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त रामलखन पुत्र मोहनलाल निवासी बडापतवारा थाना पलिया जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना फूलबेहड*
अभियुक्त रामशंकर पुत्र रूपचन्द्र निवासी दखाना थाना फूलबेहड जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त धमेन्द्र पुत्र शत्रोहन निवासी ढकवा थाना फूलबेहड जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त सुरेश पुत्र छोटकऊ निवासी मिलपुरवा थाना फूलबेहड जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त रिंकू पुत्र रामजीवन निवासी ढकवा थाना फूलबेहड जनपद खीरी के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*थाना फरधान*
अभियुक्त संदीप वर्मा पुत्र लल्लूराम वर्मा निवासी  बहेरवा थाना फरधान जनपद खीरी के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

अभियुक्त मघुराम पुत्र चन्नूलाल निवासी कैमाखादर थाना फरधान जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए

कोई टिप्पणी नहीं