Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शातिर अपराधी चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार

₹20000 का शातिर अपराधी व वाहन चोर  गिरफ्तार किया गया 

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में शातिर इनामियां अपराधियों की धरपकड़ में मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर जहूर अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी श्यामलाल पुरवा खीरी टाउन को राजापुर के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त 6 माह से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था जिस पर ₹20000 का इनाम पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा घोषित किया गया था अभियुक्त से पूछताछ पर उसने कबूल किया कि बरामद गाड़ी चोरी की है और शादी बारातों में नान पकाने के लिए जाया करता था और मौका मिलने पर आगंतुकों की गाड़ियां चुरा लेता था तथा बहराइच के रास्ते से नेपाल में गाड़ी बेच देता और आज भी वह गाड़ी बेचने जा रहा था कोतवाली सदर के द्वारा अभियुक्त पर मुकदमा संख्या व धारा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं