नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट
www.shrinews24.in पर अन्य खबरों के लिए
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
उरई जालौन
https://www.youtube.com/channel/UCsmROaRhdy37ZMwIgLeFtog
वीडियो खबर के लिए क्लिक करें
उरई एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह मैं नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतोह निवासी गोविंद सिंह गोस्वामी की नाबालिग पुत्री को 18 मई को गांव के ही दबंग रमाकांत पटेल पुत्र राम कृष्ण, राम शंकर उर्फ दीपू पुत्र राम किशोर पटेल तथा राघवेंद्र सिंह पुत्र राम मनोहर रात्रि 1:00 बजे घर में घुसकर उठा ले गए थे उसे रात भर मुँदरी गांव में रखा तथा तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सुबह उसे कानपुर देहात ले जाकर सड़क पर छोड़ कर भाग गए बदरवास नाबालिग ने दूरभाष के माध्यम से अपने परिजनों को जानकारी दी तो वह उसे लेने पहुंचे तब उसने अपनी आपबीती बताई। मामले को लेकर परिजन थाना 8 पहुंचे जहां उन्हें दुत्कार मिली इसके बाद उन्होंने जिले के उच्चाधिकारी का भी दरवाजा खटखटाया किंतु उन्हें यह कहकर टरका दिया गया कि इस मामले में सीओ कोच के पास जाएं। तब पीड़ित सीओ कोच राजीव प्रताप के पास पहुंचे। मामला मीडिया में पहुंचने के बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया जिससे थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धारा 452 363 376 506 तथा 3/4 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/channel/UCSaUqIjnZwG2aJvoak9UWkQ
एडुकेशनल वीडियोज के लिए क्लिक करें
www.shrinews24.in पर अन्य खबरों के लिए
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
उरई जालौन
https://www.youtube.com/channel/UCsmROaRhdy37ZMwIgLeFtog
वीडियो खबर के लिए क्लिक करें
उरई एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह मैं नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतोह निवासी गोविंद सिंह गोस्वामी की नाबालिग पुत्री को 18 मई को गांव के ही दबंग रमाकांत पटेल पुत्र राम कृष्ण, राम शंकर उर्फ दीपू पुत्र राम किशोर पटेल तथा राघवेंद्र सिंह पुत्र राम मनोहर रात्रि 1:00 बजे घर में घुसकर उठा ले गए थे उसे रात भर मुँदरी गांव में रखा तथा तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सुबह उसे कानपुर देहात ले जाकर सड़क पर छोड़ कर भाग गए बदरवास नाबालिग ने दूरभाष के माध्यम से अपने परिजनों को जानकारी दी तो वह उसे लेने पहुंचे तब उसने अपनी आपबीती बताई। मामले को लेकर परिजन थाना 8 पहुंचे जहां उन्हें दुत्कार मिली इसके बाद उन्होंने जिले के उच्चाधिकारी का भी दरवाजा खटखटाया किंतु उन्हें यह कहकर टरका दिया गया कि इस मामले में सीओ कोच के पास जाएं। तब पीड़ित सीओ कोच राजीव प्रताप के पास पहुंचे। मामला मीडिया में पहुंचने के बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया जिससे थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धारा 452 363 376 506 तथा 3/4 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/channel/UCSaUqIjnZwG2aJvoak9UWkQ
एडुकेशनल वीडियोज के लिए क्लिक करें
Post a Comment