कालपी में 15 कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ मिले
कालपी में 15 कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ मिले
तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित 110 कर्मचारियों के लिये सैम्पुल
तीन नगर पालिका कर्मचारी भी मिले कोरोना संक्रमित
तहसील परिसर व नगर पालिका परिषद सील।
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
कालपी जालौन
कालपी एक साथ पन्द्रह कोरोना संक्रमित मरीज मिल जाने के बाद कालपी मे सरगर्मी बढ़ गई। प्रशासन द्वारा आनन फानन में मरीजो चिकित्सा हेतु उरई भेज कर पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज कराकर सील कर दिया। तहसील परिसर को भी सील कर दिया गया।
कालपी नगर मुहल्ला तरीवुल्दा में पांच परिवारों में पंद्रह लोग संक्रमित मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए। तहसील के पास तरीवुल्दा मुहल्ले में जैसे ही पन्द्रह कोरोना मरीज होने की जानकारी मिली वैसे ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ पहुच कर मरीजो को इलाज के लिए उरई भिजवाया तथा पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कराकर पूरा एरिया सील कर दिया। तहसील परिसर के बगल में कोरोना संक्रमित पंद्रह मरीजो के मिलने के बाद तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय,क्षेत्रधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय सहित सभी कार्यालयों को बन्द करके पूरे तहसील परिसर को सेनेटाइज कराया गया। एवं 48 घंटे के लिए सभी कार्यालय बन्द कर दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा लोगो की जांच कराकर सेम्पल भेज दिए गए।कर्मचारियों मे संक्रमण पाये जाने पर नगरपालिका कार्यालय को भी सील कर दिया गया।
Post a Comment