Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जौनपुर होटल में लूटपाट कर नष्ट करने के विवाद में थानाध्यक्ष समेत एफ आई आर केस दर्ज

जौनपुर होटल में लूटपाट कर नष्ट करने के विवाद में थानाध्यक्ष समेत एफ आई आर केस दर्ज


सरोज मिश्रा
 श्री न्यूज़ 24
जौनपुर

जौनपुर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में जमीन कब्जा करने के इरादे से होटल में लूटपाट कर उसे ध्वस्त कराने के मामले में 20 मन बड़ो और उन से सांठगांठ के आरोपी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह पर वाद दर्ज मुंगरा बादशाहपुर निवासी राजेश सीजेएम की अदालत में धारा 156 3 सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र दिया था की एसके कुछ ऐसे लोग सकरी हैं जो पुलिस की मदद से गरीबों व ला चारों की भूमि हड़प लेते हैं 6 जुलाई को 10:00 दिन वह अपने होटल पर मौजूद थे तभी 15 से 20 की संख्या में पहुंचे मनभर असलहे के बल पर होटल में घुस गए वहां लूटपाट और तोड़फोड़ की जेसीबी से होटल की दीवार ढहा दी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाएं पीड़ित का ही शांति भंग मे चालान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं