विधालय की बागवानी देख बीएसए हुए गदगद 15 हजार देने का किया ऐलान
विधालय की बागवानी देख बीएसए हुए गदगद 15 हजार देने का किया ऐलान
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
माधोगढ़ जालौन
माधौगढ़ पूर्व माध्यमिक विधालय मजीठ (रामपुरा) में विधालय की बागवानी देख बीएसए प्रेमचंद यादव ने हृदय से खुशी जतायी व 15 हजार रुपये की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया इसी के साथ उन्होने प्राइमरी व माध्यमिक स्कूल मजीठ में पौधा रोपण कर पर्यावरण को संरक्षण करने का संकल्प लिया इसी के साथ बीएसए ने कहा कि इस प्रकार की सुन्दर बागवानी से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की रुचि बड़ेगी इस प्रकार क्षेत्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा इस मौके पर एसआरजी लोकेश पाल , आशीष तिवारी , प्रधानाचार्य उदय करन राजपूत व अन्य विधालय का स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment