Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष भाई की मौत

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष भाई की मौत

श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता 
मुनब्बर अली 
रेडर जालौन 

रेडर      जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष रात्रि में भाई को उतारा मौत के घाट किसी तरह जान बचाने में पिता गंभीर रुप से घायल ।
मामला थाना रेंढर के अन्तर्गत ग्राम इटौरा का है जहाँ दो भाईयों के जमीनी विवाद को लेकर रात्रि में सोते समय छोटे भाई रवीन्द्र कुमार का बड़े भाई रामप्रताप ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया पिता पर भी बार किया गया किसी तरह पिता ने अपनी जान बचायी लेकिन पिता गंभीर रुप से घायल हो गया इस बात की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गयी व मामले की छानबीन में जुड़ी हुई है इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अपराधी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है व शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं