Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में 20 जुलाई से बैंक भी रहेंगे बंद

लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में 20 जुलाई से बैंक भी रहेंगे बंद

श्री न्यूज़ 24
प्रवीण सैनी
लखनऊ

कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन अपना विकराल रूप लेता जा रहा है।वैश्विक आर्थिक व्यवस्था को बर्बाद कर रहा है।दिन प्रतिदिन लॉक डाउन का सहारा लेना पड़ रहा है।ऐसे ही हालात लखनऊ में होते जा रहे है ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ फिर से बंद होने की कगार पर है।सूत्रों की यादगार मने तो चार थाना क्षेत्रों में 20 जुलाई से सभी बैंक बैंड हो सकते है।

●लखनऊ की बिगड़ती स्थिति की वजह से डीएम ने लिया फैसला
●गाज़ीपुर,आशियाना,इंदिरानगर और सरोजनी नगर थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रहेगा फुल लॉक डाउन
●इन क्षेत्रों के बैंकों और कार्यालयों सहित सभी बाज़ार भी बंद रहेंगी
●इन थाना क्षेत्रों के सभी इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया
●नियम तोड़ने पर कड़ी कार्यवाही,जुर्माने के साथ FIR दर्ज करने के आदेश भी हुए जारी
●लखनऊ के इन थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक कन्टेनमेंट जोन होने की वजह से लिया गया फैसला
●थाना क्षेत्र गाजीपुर में 31,आशियाना में 29,इंदिरानगर में 29 और सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में है 20 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन
●लखनऊ के नागरिकों से संयम और सावधानी बरतने की अपील

कोई टिप्पणी नहीं