पी डब्ल्यू डी गेस्टहाउस में धूमधाम से मनाया गया, पैगाम ए दिल समाचार पत्र तहसील प्रभारी यूसुफ अंसारी जी जन्मदिन
पी डब्ल्यू डी गेस्टहाउस में धूमधाम से मनाया गया, पैगाम ए दिल समाचार पत्र तहसील प्रभारी यूसुफ अंसारी जी जन्मदिन
मोहित कुमार
श्री न्यूज़ 24
लखीमपुर-खीरी
निघासन के पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस में निघासन से पैगाम ए। दिल समाचार पत्र के तहसील प्रभारी यूसुफ अंसारी जी का धूमधाम से जन्मदिवस मनाया गया, जन्मदिवस समारोह में निघासन क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं ने एकत्र होकर यूसुफ अंसारी जी के द्वारा केक कटवाकर ढेर सारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस समारोह में अख्तर अली, जे.पी मिश्रा, योगेश दीक्षित, योगेश मिश्रा, राजू गिरी ,रमाकांत दीक्षित, सच्चिदानंद पांडेय "सोनू दादा" , दिवाकर त्रिपाठी, शिवा गुप्ता, आकाश गुप्ता,जगतपाल मौर्य, शहंशाह आलम,अभिषेक गुप्ता, आकाश गुप्ता,मोहम्मद अनस खान आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे
Post a Comment