फोरलेन ओवरब्रिज का कार्य 30 सितम्बर तक कम्पलीट करने की कवायद
कार्यदायी संस्था ने बढ़ाई सक्रियता
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
उरई जालौन
उरई कार्यदायी संस्था के द्वारा कालपी बाईपास फोरलेन ओवरब्रिज के 850 मीटर लम्बाई का काम 30 सितम्बर तक पूरा किए जाने के लिये कवायद तेज कर दी है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वाहन हाइवे में फर्राटा भरने लगेंगे तथा जाम की समस्या हमेशा के लिए निपट जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ने कार्य स्थल का निरीक्षण करके इंजीनियरो को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय हो कि झांसी कानपुर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत कालपी बाईपास में 850 मीटर लम्बाई का ओवरब्रिज का कार्य निर्माणाधीन है। अक्टूबर 2018 मे शुरू हुये कार्य के तहत तीन अलग अलग स्थानों में अंडर पास का निर्माण पूरा हो चुका है। कार्यवाही संस्था के द्वारा ब्रिज के दोनों ओर की दीवालों में आरीवाल को स्थापित करके मिट्टी की भराई का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ई०फरीद अंसारी ने बताया कि 30 मीटर चौड़ाई के फुलपावर चौराहे में बनाये गये अंडर पास इक्स पैसन ज्वाइंट तथा वैरिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या प्रसाद,रवि प्रताप,धर्मेन्द्र चौधरी, राजकिशोर पांडेय,आदि इंजीनियरो तथा टेक्नीशियनो की मैजूदगी में तेज गति से कार्य चल रहा है। ओ.बी.आई.एल. कम्पनी के अधिकारी गणेशन ने कहा कि मौसम ने साथ दिया तो 30 सितंबर तक कार्य पूरा होने की सम्भावना है।
Post a Comment