स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास के लिए बरतें ये सावधानियां
श्री न्यूज 24
राजू सिंह
पलिया कलां
कोरोना कॉल में स्कूल बंद है। ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई है।
बच्चे अगर ऑनलाइन पढ़ाई करें तो नज़र रखे।देखे वे सिर्फ पढिये करें, दूसरे नाम से मैसेज नही।
ऑनलाइन क्लास लेने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ को security picture की जानकारी हो।
गूगल मीट पर ऑनलाइन क्लास पढ़ते समय कैमरा और चेट का ऑप्शन बंद रखा जाए।
बच्चों को बताए, कोई मोबाइल पर ईमेल आईडी पर कोई लिंक भेजे तो उसे ओपन न करे।
बच्चा ऑनलाइन पढ़े तो नज़र रखें,देखे की वे सिर्फ पढ़िए करें, दूसरे के नाम से मैसेज नही।
ऑनलाइन क्लास लेने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को सिक्योरिट फिचर की जानकारी हो।
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन बिना पुष्टि करें किसी को भी स्कूल के ग्रुप में हरगिज एड नही करे।
किसी दूसरे नंबर से बच्चे का दोस्त बनकर कोई मैसेज आए तो उसे कोई जानकारी नही दें।
Post a Comment