जलालपुर यूबीआई के कर्मचारियों समेत 68 लोगो का लिया गया सेम्पल
श्री न्यूज़ 24
अमित पाण्डेय
जौनपुर
जौनपुर - जलालपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को यूनियन बैंक जलालपुर ,चक्के, पुरेव के 36 कर्मचारियों एवं बैंक के 6 ग्राहक सेवा केंद्र संचालको का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है, तथा बुधवार को असबरनपुर परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी।
जिनके सम्पर्क में आने वाले शिक्षक,शिक्षामित्र,व रसोइया कुल 12 लोगो कार गुरुवार को देर शाम मथुरापुर कोठवा गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद इन लोगो के सम्पर्क में आने वाले 14 लोगो का सेम्पल लिया गया है।
Post a Comment