Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखीमपुर खीरी की पहचान, और खीरी जिला का आकर्षक स्थल शिव मंदिर के शिवलिंग का शिलान्यास

लखीमपुर खीरी की पहचान, और खीरी जिला का आकर्षक स्थल शिव मंदिर के शिवलिंग का शिलान्यास

श्री न्यूज 24
राजू सिंह
पलिया कलां

लखनऊ मंडल में उत्तर प्रदेश का एक जिला है ।यहां भारत में नेपाल के साथ सीमा पर स्थित है। जिले का मुख्यालय लखीमपुर शहर में स्थित है और राज्य में क्षेत्रफल की दृटि से सबसे बड़ा जिला है
ये जिला दुधवा नेशनल पार्क के लिए भी प्रसीद्ध है, जो उत्तर प्रदेश का एक मात्र पर्यटन स्थल और राष्ट्रीय उद्यान भी है। 
गोला गोकर्ण नाथ में शिव मंदिर होने के कारण इसको छोटी काशी के नाम से भी पुकारा जाता है।लोगो की धारण है कि रावण(लंका के राजा) की तपस्या से प्रसन्न होकर शिव ने वरदान दिया । शिव जी ने रावण से कहा था कि उन्हें लंका के रास्ते में कही भी नही रखा जाना चाहिए, अगर उन्हें कही भी रखा जाएगा , तो उन्हें उसी स्थान पर बसाया जाएगा। रावण सहमत हो गया और अपने सिर पर प्रभु के साथ लंका की यात्रा शुरू कर दी। जब रावण गोला गोकर्ण नाथ पहुचां तो उसे लघुशंका की जरूरत महसूस हुई।रावण ने एक चारागाह को शिवलिङ्ग देकर लघुशंका करने लगा पर शिवलिंग भारी होने के कारण चारागाह ने उसे भूमि पर रख दिया। जब रावण ने उस शिवलिंग को उठाना चाहा पर उससे शिवलिंग नही उठा तो रावण ने गुस्से में आकर अंगूठे से शिवलिंग को दबा दिया।आज भी उसी स्थान पर शिवलिंग पर रावण के अंगूठे के निशान मौजूद है। इसलिए हर साल सावन महीने में हज़ारो श्रद्धालु लोग शिव की पूजा के लिए गोला गोकर्ण नाथ यानि कि छोटी काशी जाकर भगवान शिव के दर्शन करते है।

कोई टिप्पणी नहीं