Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शंकरपुर चौकी प्रभारी ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर कर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा

शंकरपुर चौकी प्रभारी ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर कर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा

श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता 
मुनब्बर अली 
कदौरा जालौन 

कुठौन्द     कुठौन्द थाना की शंकरपुर चौकी क्षेत्र के मसगाँव में जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ा गया|
थानाध्यक्ष अरुण तिवारी को जुआ खेलने की सूचना मिली और थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने शंकरपुर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को जुआ पकड़ने के लिए टीम तैयार करने को कहा और कुठौन्द थाने से भी फोर्स भेजा गया| जुआ के अड्डे पर छापा मारा वैसे ही जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देख भागने लगे जुआ खेलने बाले 13 लोगों को पकड़ा गया और लगभग 5100 रुपये जुए के फड़ से पुलिस ने बरामद किए| थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा किसी भी सूरत में जुआ नही खेलने दिया जाएगा|
जुआ जुर्म को बढ़ावा देता है
जुआ में पकड़े गए लोगो के नाम प्रताप,छोटु,राजकिशोर, प्रदीप,शिवसिंह,हुकुम सिंह, संजेश कुमार,ओमप्रकाश, शिवकांत, कुलदीप सिंह, राहुल,मिथुन कुमार, श्यामजीत आदि लोग पकड़े गए और जुआ पकड़ने में चौकी प्रभारी शंकरपुर अर्जुन सिंह के साथ, हमराही प्रमलेश कुमार, सोमेश, प्रवीण, मलखान,अजय यादव, आशीष यादव,रमेश आदि लोग

कोई टिप्पणी नहीं