Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पूल टेस्टिंग में दो और मिले, कोरोना संक्रमित

पूल टेस्टिंग में दो और मिले, कोरोना संक्रमित

श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता 
मुनब्बर अली 
उरई जालौन 

उरई     आजाद भारत : जनपद में लगातार चल रही पूल टेस्टिंग में आज फिर कोरोना के 2 नए केस सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति शान्ती नगर उरई एवं दूसरा व्यक्ति रामकुण्ड कालौनी कोंच का निवासी है। जनपद में आज 02 नए केस मिलने के बाद वर्तमान में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 213 हो गई है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 189 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 16 है।

कोई टिप्पणी नहीं