जालौन में परिवहन निगम डिपो बसअड्डा का शिलान्यास-मुख्यमंत्री ने किया
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
जालौन
जालौन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिडिओ कान्फ्रैंसिगं से परिवहन निगम डिपो जालौन बस अड्डे का लोकार्पण कर शिलान्यास किया गया आज दिनांक 16जुलाई को सुबह 10 बजे लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर निर्धारित समय पर आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नागरिक मंत्रीयो की उपस्थिति में परिवहन निगम डिपो अड्डों का लोकार्पण शिलान्यास प्रदेश के करीब सात बस अड्डों का लोकार्पण शिलान्यास किया गया जिसमें जालौन नगर क्षेत्र के चुर्खी रोड पर चयनित जमीन का शिलान्यास भूमिपूजन के अवसर पर भानू प्रताप वर्मा सांसद गोरी शंकर वर्मा विधायक जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी अपरजिलाधिकारी जालौन पीकेसिंह SDM जालौन सुनील कुमार शुक्लाCOजालौन सुबोध गौतमARMजालौन परिवहननिगम डिपो उरई एवं अन्य राजनीतिक दलों के अलावा समाज सेवी उपस्थिति रहे
Post a Comment