अमेठी के पीएम श्री विद्यालय शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित।
अमेठी के पीएम श्री विद्यालय शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी। प्रदेश सरकार की पीएम श्री योजना के अंतर्गत जनपद अमेठी में विद्यालयों को शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में यह प्रयास निरंतर प्रगति पर है। इस योजना के तहत प्रथम चरण 2023-24 में कुल 13 विद्यालयों तथा द्वितीय चरण 2023-24 में कुल 06 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब, कंप्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेलकूद की उन्नत सुविधाएं तथा कायाकल्प योजना के समस्त 19 पैमानों पर कार्य कराया जा रहा है। विकास खण्ड भेटुआ के ग्रामीण अंचल में अवस्थित पी0एम0 श्री कंपोजिट विद्यालय पश्चिम दुआरा इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। विद्यालय का भौतिक परिवेश श्रेष्ठतम है एवं कायाकल्प के सभी पैरामीटर पर संतृप्त है। विद्यालय में कुल 13 कक्ष हैं, जिनमें हवादार खिड़कियों एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था है। विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित वाटिकाएं हैं, जो वातावरण को
आकर्षक एवं प्रेरणादायी बनाती हैं। विद्यालय में एक विशाल पुस्तकालय उपलब्ध है, जिसमें बच्चे प्रतिदिन समाचार पत्र, पत्रिकाएं एवं कहानियों की किताबें पढ़ते हैं। स्मार्ट रूम में प्रोजेक्टर के माध्यम से समय-सारणी अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाती हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नियमित रूप से प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। विद्यालय में स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई गई है तथा बच्चे विभागीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता
आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं। विद्यालय में गठित इको-क्लब प्रत्येक शनिवार को बैठक कर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, अनुशासन, पोषण एवं कौशल विकास जैसे विषयों पर चर्चा करता है और छात्र-छात्राएं अपने सुझाव भी प्रस्तुत करते हैं। यह गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक हो रही हैं। जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि पी0एम0 श्री विद्यालयों के माध्यम से जनपद के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,
आधुनिक तकनीकी का ज्ञान एवं सर्वांगीण विकास के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शासनादेश में दी गई पात्रता के अनुसार प्रत्येक पात्र विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित हो। साथ ही, विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment