सड़क दुर्घटना में मौत पर दर्ज हुए FIR
सड़क दुर्घटना में मौत पर दर्ज हुए FIR
श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता
मुनब्बर अली
जोल्हूपुर जालौन
जोल्हूपुर - मदारीपुर मार्ग मे
वीते सप्ताह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हुए वाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की ओर से कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय हो कि 29 जून की रात में कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई में जोल्हूपुर मदारीपुर रोड में सड़क दुर्घटना में 36 वर्षीय लल्लन सिह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम गोरा थाना चुर्खी घायल हो गए थे तथा उनकी वाइक भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। 18 दिनों के इलाज के बाद लल्लन सिंह की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के भाई राजेश सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस जांच करने में जुट गई है।
Post a Comment