Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मयंक द्विवेदी ने जीता मिस्टर बुंदेलखंड का खिताब

मयंक द्विवेदी ने जीता मिस्टर बुंदेलखंड का खिताब

अपना आदर्श सौरभ राजपूत (सौरभ फिटनेस जिम ) को मानते है

11 जुलाई को हुए अवार्ड फैशन  में झाँसी में पुरुस्कार से नवाजा गया था

श्री न्यूज़ 24
राहुल कुमार गुप्ता 
मुनब्बर अली 
उरई जालौन 

उरई। नगर की होनहार प्रतिभा ने पूरे बुंदेलखंड में जिले का नाम रोशन किया है। झांसी में एसके अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस्टर बुंदेलखंड में मयंक दुवेदी को विजेता चुना गया है।
नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी मयंक दुवेदी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए न सिर्फ इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की बल्कि उन्होंने पूरे बुंदेलखंड में जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में बुंदेलखंड के सभी जिलों से 380 लोगों ने प्रतिभाग किया था। कई राउंड चली प्रतियोगिता में मयंक सीढी डर सीढ़ी आगे बढ़ते चले गए इसके बाद उन्हें विजेता चुना गया। 11 जुलाई को हुए अवार्ड फंक्शन में उन्हें इस पुरुस्कार से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। वहीं मयंक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता मित्रों सौरभ राजपूत ( सौरभ फिटनेस जिम )को दिया है। वह मॉडलिंग की दुनिया मे नाम कमाना चाहते हैं। साथ ही वह शुशांत सिंह राजपूत से भी काफी प्रभावित हैं। वह आगे जाकर शुशांत की तरह एक्टर बनना चाहते हैं। 
मयंक द्विवेदी ने बताया कि
मयंक  के पिता नरेश चन्द्र द्विवेदी (a d o पंचायत) माता सुनीता द्विवेदी ,बड़े भाई विनय द्विवेदी लेव टेक्नीशियन, दोस्त,शुभचिंतक,बड़े भाई सौरभ राजपूत जो सौरभ फिटनेस के नाम से जिम चलाते है इसके साथ शहर में सबसे अच्छा इवेंट प्लानर का काम भी है मयंक की फिटनेस का विशेष ख्याल रखते है सौरभ राजपूत मयंक सौरभ राजपूत को अपना गार्जियंस मानते है और  नीरज प्रजापति पत्रकार बड़े भाई जैसे है इन सब लोगो का सहयोग मेरे साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा ।
फोटो परिचय- सील्ड लिए हुए मयंक द्विवेदी व सौरभ राजपूत

कोई टिप्पणी नहीं